चिड़ावा: शहर से नजदीकी गांव बख्तावरपुरा, कंवरपुरा और विजयपुरा की सीमा पर स्थित बाबा नाथूराम कुटिया में बाबा की 98वीं पुण्यतिथि को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। ग्रामीणों ने पीले चावल बांटकर घर-घर निमंत्रण दिया, जिससे पूरे इलाके में भक्ति और उत्साह का माहौल बन गया है।
कार्यक्रम के तहत 9 अक्टूबर की रात भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें क्षेत्रभर के भक्त शामिल होंगे। 10 अक्टूबर को विशाल भंडारा रखा गया है, जहां हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
सेवा समिति के प्रवक्ता कपिल कटेवा काशी ने बताया कि सभी तैयारियां जोरों पर हैं। समिति अध्यक्ष मास्टर शिशुपाल कटेवा ने अलग-अलग टीमों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं ताकि आयोजन सुव्यवस्थित और भव्य रहे।
इस आयोजन की खास आकर्षण रहेगी कुश्ती दंगल, जिसका आयोजन कंवरपुरा यूथ क्लब द्वारा बालाजी मंदिर परिसर में किया जाएगा।
दंगल की तैयारियों के लिए जेसीबी से मैदान की सफाई की जा रही है ताकि दर्शकों और पहलवानों दोनों के लिए व्यवस्थाएं बेहतर रहें।
तैयारियों में अनिल कटेवा, जयप्रकाश कटेवा, शंकर चौधरी, प्रमोद कटेवा, दीपेंद्र कटेवा, विनोद कटेवा, पूर्ण सिंह कटेवा, पंडित कृष्ण शर्मा, अशोक कटेवा, शेखर जांगिड़, देशराज कटेवा, धर्मपाल कटेवा, इंद्र सिंह कटेवा, सतीश कटेवा, धर्मेंद्र कटेवा और कपिल कटेवा काशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हैं।
गांवों में जनसंपर्क और सेवा भावना का संगम इस आयोजन को एक धार्मिक उत्सव में बदल रहा है।





