बिल्हौर, उत्तर प्रदेश: बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ओवरलोड सीएनजी ऑटो पलट जाने से 11 यात्रियों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब राजमार्ग पर तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के लिए तेजी से ब्रेक लगा दी, जिससे डीसीएम सड़क पर तिरछा हो गया। इसके पीछे चल रहे ऑटो चालक ने भी अचानक ब्रेक लगाई, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियों के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए इस सीएनजी ऑटो की यात्री क्षमता मात्र चार लोगों की थी, जबकि दुर्घटना के समय इसमें 14 लोग सवार थे। इतना ही नहीं, यह ऑटो क्षेत्र में नियमित रूप से ओवरलोड होकर सवारियां ढो रहा था, लेकिन यातायात माह होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों की इस ओर नजर नहीं पड़ी। महत्वपूर्ण बात यह है कि जहां से ऑटो सवारी भरता था, वह माधौगंज थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है और जहां सवारी उतारता है वह बिलग्राम कोतवाली से केवल 300 मीटर की दूरी पर है।
हादसे में 11 की मौत, तीन घायल
रोशनपुर गांव के पास हुए इस हादसे में 14 सवारियों में से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक बाइक सवार भी इस हादसे में घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद ऑटो चालक फरार हो गया, और फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस अंदेशा जता रही है कि चालक भी इस समय ऑटो में था, तो यात्रियों की संख्या 15 हो सकती है।
यातायात नियमों का पालन न करने पर उठ रहे सवाल
इस दुखद घटना के बाद यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा है कि क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि माधौगंज थाना क्षेत्र और बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर रोकथाम के निर्देश पहले से जारी हैं, बावजूद इसके वाहन किसके संरक्षण में नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, इसकी जांच की जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा, ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सके।