अयोध्या, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अपनाया और तीखे शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “अब पाकिस्तान के ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आतंकवाद एक दिन उसे ले डूबेगा। पाकिस्तान 75 साल बहुत जी लिया है, अब उसके विनाश का समय आ चुका है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के दौरान हनुमानगढ़ी में नवनिर्मित ‘श्री हनुमत कथा मंडप’ का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना की वीरता की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

पाकिस्तान को तीखा संदेश: “अब उसके खात्मे का समय”
सीएम योगी ने कहा,
“ये नया भारत है, जो किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़े तो उसे छोड़ता भी नहीं है। पाकिस्तान का आतंकवाद ही उसे निगल जाएगा। वहाँ सब कुछ कृत्रिम है, उसका कोई सनातन आधार नहीं है, इसलिए उसका अस्तित्व अब ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को अब उसके ही कर्मों का फल भुगतना पड़ रहा है और वह शीघ्र ही पूरी तरह बिखर जाएगा।

ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा: “124 के बदले 26 नहीं, 124 मारे”
सीएम योगी ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए बताया कि यह जवाबी कार्रवाई उन पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ की गई, जिन्होंने निर्दोष भारतीय नागरिकों को धर्म पूछकर मारा था। उन्होंने बताया कि
“हमारे वीर सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में 26 के बदले 124 आतंकियों को मार गिराया। ये भारत की बदलती रणनीति और ताकत का प्रतीक है।”