माता रेजड़ी केजड़ी व दान वीरों की धरा ग्राम काजड़ा में आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 427वीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विवेकानन्द पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में मेवाड़ रत्न महाराणा प्रताप को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। संस्थान निदेशक मनजीत सिंह तंवर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि त्याग, स्वाभिमान, अप्रतिम शौर्य व पराक्रम के प्रतीक, दृढ़ संकल्प की मूरत, मातृभूमि एवं धर्म रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले हिंदुआ सूरज महाराणा प्रताप हर हिंदुस्तानी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में कार्यालय प्रभारी राय सिंह शेखावत, उप प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सैन, होशियार सिंह सिंगाठिया, अंकित डीग्रवाल, राम प्रताप कटारिया, अशोक कुमावत, कपिल चनेजा, विनोद शर्मा, राजेंद्र कुमावत, राकेश पूनिया, पूजा शर्मा, पूजा स्वामी, सरोज स्वामी, पूजा शर्मा, अभिलाषा मान, बबीता शिल्ला, मंजु, रमेश सोनी, बंशीधर कुमावत सहित संस्था के विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-