चिड़ावा, 16 दिसम्बर 2024: समरस सनातन यात्रा के दौरान चिड़ावा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए बुधगिरी मढ़ी के महंत दिनेश गिरी महाराज ने हिंदुओं को सत्य सनातन के लिए जागृत होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू समाज अब भी नहीं जागा तो परिस्थितियां काफी गंभीर हो सकती हैं।
महंत दिनेश गिरी ने कहा कि सभी को राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ कार्य करना चाहिए और राष्ट्र व धर्म के नाम पर किसी भी तरह का भेदभाव नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिरों में रहने वाले साधु संत जब इस कड़ाके की सर्दी में हमारे भविष्य की चिंता कर बाहर निकल रहे हैं तो हम सबका कर्तव्य है कि हम राष्ट्र धर्म के यज्ञ में अपनी आहुति दें।
इस अवसर पर विकास चैतन्य ब्रह्मगिरी, मदन दास महाराज, बुध नाथ और हनुमान दास महाराज ने भी सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, प्रधान रोहिताव धांगड़, भाजपा नगर अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, शंकर लाल वर्मा, विश्व हिंदू परिषद के सुनील सिद्दड़, प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी, महेन्द्र मोदी, परमेश्वर भगत, रोहिताश्व महारानियां, राजकुमार सिकलीगर, बजरंग दल नगर अध्यक्ष यमन वर्मा, विकास खंडेलवाल, विवेकानंद मित्र परिषद के रोहिताश्च महला, संजय दाधीच, मुकेरा खंडेलवाल, हिमांशु ककरानिमा, मुकेश जलिंद्रा, आशीष शर्मा, विक्की हर्षवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।