चिड़ावा, 28 सितंबर 2024: जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में 30 सितंबर से एक रोमांचक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में पिलानी, बगड़, चिड़ावा, कॉपर, सूरजगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।
स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। संस्था के निदेशक रितेश मील ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
चैयरमैन सावरमल मील ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में उत्साह, आत्मविश्वास और मित्रता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि छात्रों को खेल भावना से खेलते हुए जीत-हार को स्वीकार करना सीखना चाहिए।
स्कूल के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह शेखावत और क्रिकेट कोच योगेश वर्मा इस प्रतियोगिता के संपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।