चिड़ावा, 14 अगस्त 2024: चिड़ावा रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण के लिए भामाशाह कपिल फतेहपुरिया द्वारा आज 25 तैयार किए हुए गमले स्टेशन मास्टर आजाद सिंह को भेंट किये गए।
बाहर से आने वाले यात्रियों को सुसज्जित व हरा-भरा स्टेशन लगे और चिड़ावा की अपने नाम के अनुसार अमिट छाप बाहर से आने वाले यात्रियों पर बनी रहे इसी उद्देश्य से भामाशाह कपिल फतेहपुरिया ने 25 गमले स्टेशन पर लगाये हैं।
इस अवसर पर लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, प्रतिष्ठित व्यापारी रजनीकांत ककरानिया, भामाशाह सौरभ सुलतानिया, सामाजिक कार्यकर्ता कमलकांत पुजारी, रियाज खान व कालू कबाड़ी मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि इसी टीम ने भीषण गर्मी में करीब 3 महीने तक रेलवे स्टेशन पर यात्रीयों के लिए शीतल जल की सेवा भी की थी।