जयपुर, 28 जुलाई 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी दौसा जिले की श्यालावास जेल में बंद एक कैदी ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को देर रात 2 बजे फोन कॉल पर यह धमकी दी गई। आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी है।
पुलिस ने किया लोकेशन ट्रेस
पुलिस के अनुसार, रात को जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह मुख्यमंत्री को मार देगा। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फोन नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस की। जांच में यह बात सामने आई कि फोन कॉल दौसा जेल से की गई थी।
आरोपी का दावा: दवा खाने के बाद हुआ था कॉल
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि वह कोई दवा खाता है, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा था। इसी दौरान उसने गलती से यह कॉल कर दी। हालांकि, पुलिस इस दावे को लेकर संशय में है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जेल में मिले 12 से अधिक मोबाइल फोन
पुलिस की जांच के दौरान जेल में 12 से अधिक मोबाइल फोन भी मिले हैं। यह बात एक बार फिर जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। जांच एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि आरोपी को मोबाइल फोन कैसे मिला और क्या इस मामले में जेल प्रशासन के किसी अधिकारी की भी मिलीभगत है।
6 महीने पहले भी मिली थी ऐसी ही धमकी
गौरतलब है कि करीब 6 महीने पहले भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ऐसी ही धमकी मिली थी। उस समय जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद एक बंदी ने मुख्यमंत्री को धमकी दी थी। उस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई की थी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।