Friday, November 22, 2024
Homeझुन्झुनूझुंझुनूं में जमीन से निकल रहे बुलबुलों की जांच: जयपुर से आई...

झुंझुनूं में जमीन से निकल रहे बुलबुलों की जांच: जयपुर से आई GSI टीम ने लिए मिट्टी के सैंपल

झुंझुनूं, 11 मई 2024: झुंझुनूं के मंडावा मोड़ पर पिछले कई दिनों से जमीन से निकल रहे रहस्यमयी बुलबुलों की जांच के लिए आज जयपुर से भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की एक टीम झुंझुनूं पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर तापमान मापने के बाद जेसीबी मशीन से खुदाई कर अलग-अलग गहराई से मिट्टी के सैंपल एकत्र किए।

खुदाई के दौरान जमीन में दबी एक पाइप भी मिली। GSI टीम के सदस्यों के साथ मौजूद झुंझुनूं भू-जल विभाग के वैज्ञानिक अतुल धवन ने बताया कि टीम द्वारा लिए गए मिट्टी के सैंपलों का परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा, पाइप और आसपास के क्षेत्र का भी अध्ययन किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सीवरेज लाइन के ले-आउट की भी जांच की जाएगी और पीएचडी विभाग से भी जानकारी ली जाएगी। इन सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही बुलबुलों के निकलने का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

इस दौरान, मौके पर झुंझुनूं एसडीएम सुमन सोनल, पूर्व वरिष्ठ भूवैज्ञानिक कुंभाराम और जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

स्थानीय लोगों में हैरानी:

बता दें कि पिछले कई दिनों से झुंझुनूं के मंडावा मोड़ पर सड़क किनारे एक हिस्से में जमीन से छोटे-छोटे मिट्टी के बुलबुले निकल रहे हैं। दिनभर यह सिलसिला जारी रहता है, जिससे आसपास के लोग हैरान और चिंतित हैं।

यह घटना 8 अप्रैल को बीकानेर में जमीन धंसने और 4 मई को बाड़मेर में जमीन में दरारें आने के बाद सामने आई है।

आगे क्या ?

GSI टीम द्वारा लिए गए सैंपलों के परीक्षण और अन्य जांचों के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि झुंझुनूं में जमीन से बुलबुले क्यों निकल रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने इलाके में सतर्कता बरती हुई है और लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी भी तरह की गतिविधि देखें तो तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!