नई दिल्ली: 1 मई, 2024 को दिल्ली और नोएडा के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे हड़कंप मच गया। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाइयां, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल और डीपीएस नोएडा शामिल हैं।
सुबह 6 बजे मिली पहली धमकी
सूत्रों के अनुसार, पहली धमकी सुबह 6 बजे डीपीएस द्वारका को मिली। इसके बाद तुरंत स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया और परिसर को खाली करा दिया गया। मौके पर दिल्ली पुलिस के साथ ही फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) की टीमें भी पहुंच गईं।
डीपीएस समेत सभी स्कूलों में व्यापक तलाशी
डीपीएस द्वारका में बम की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस ने अन्य स्कूलों में भी तलाशी अभियान चलाया। मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, एमिटी स्कूल और डीपीएस नोएडा में भी सघन जांच की गई, लेकिन कहीं भी बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
विदेशी आईपी पते से भेजे गए ईमेल
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि धमकी भरे ईमेल विदेशी आईपी पते से भेजे गए थे। संदेह है कि स्रोत को छिपाने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया था। दिल्ली पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और धमकी भेजने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है।
फरवरी में भी मिल चुकी थी धमकी
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में भी दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम को बम की धमकी वाला फोन आया था। उस वक्त भी पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।
अभिभावकों में खौफ, स्कूलों की सुरक्षा पर उठे सवाल
बम की धमकी की घटनाओं से अभिभावकों में खौफ है। कई अभिभावकों ने स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे और धमकी देने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।