झुंझुनूं: जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की के अपहरण में शामिल आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मुख्य आरोपी अंशु कुमार उर्फ अशोक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
सिंघाना थाना क्षेत्र में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बच्ची को अशोक, कालु, हिमांशु, श्रवण और दो अन्य लोग जबरन उठाकर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने लगातार तलाश जारी रखी और आखिरकार 20 अगस्त 2025 को आरोपी हिमांशु, पुत्र शुभकरण, निवासी ढेंवा का बास तन बाकरा, थाना सदर झुंझुनूं, को गिरफ्तार किया। आरोपी की उम्र 19 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और अन्य शामिल लोगों की तलाश भी की जा रही है।
पुलिस उप अधीक्षक नोपराम भाकर, थानाधिकारी रामसिंह, कांस्टेबल भूपसिंह और रवीन्द्र कुमार की टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।