Monday, August 4, 2025
Homeझुन्झुनूसांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करती आदर्श बाल रामलीला कमेटी

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करती आदर्श बाल रामलीला कमेटी

आज होगा रामलीला में लंका दहन

नीमकाथाना।
नीमकाथाना में गणेश मंदिर के पास वार्ड नंबर 16 में चल रही आदर्श बाल रामलीला कमेटी में सीता हरण का बहुत ही मार्मिक व रोचक मंचन किया गया।

सीता हरण वृत्तांत का हुआ मंचन

शूर्पणखा ने वन में विचरण कर रहे तपस्वी वेशधारी श्री राम, माता जानकी और लखन लाल का वर्णन करते हुए दशानन को बताया कि भाई इस दंडक वन में दो तपस्वी घूमने आए हैं, जिनके साथ एक सुंदर नारी सीता भी है। पंचवटी में घूमते समय जब उन तीनों को देखा और उस नारी से मिलना चाहा तब छोटे तपस्वी ने कुछ छल करने की नीयत से मेरे नस्ल कान काट डाले।

“मेरी नाक कटी सो कटी अब अपनी नाक सम्भालो तुम
लंकापति कहलाते हो, अब नकटा नाम रखा लो तुम..।”

इतना सुन कर दशानन आग बबूला हो उठा और बहन को शूर्पणखा को वचन दिया कि नाक कान काटने का बदला अवश्य लिया जाएगा।

रामलीला में रावण का किरदार निभा रहे मनोज कुमार शर्मा के अभिनय को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है। संवादों की अदायगी पर ज़ोरदार तालियों के साथ लोग कलाकारों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं।

रामलीला में राम का किरदार प्रियांशु शर्मा, सीता का किरदार गणेश शर्मा ने व लक्ष्मण का किरदार दिनेश वर्मा ने बहुत ही शानदार तरीके से अभिनीत किया है।

रामलीला कमेटी के संरक्षक सुरेश सेन (कालू) ने जानकारी देते हुए बताया कि लीला के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है, जो काफी प्रशंसनीय है। बड़ी संख्या में माताएं, बहनें, बड़े और बच्चे सभी रामलीला का आनंद लेने आ रहे हैं। आपको बता दें कि आदर्श बाल रामलीला कमेटी सांप्रदायिक सौहार्द्र की भी मिसाल पेश करती है। लीला में हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के सभी लोग मिल कर भगवान श्री राम के चरित्र का मंचन 9 दिनों तक चलने वाली रामायण में अलग-अलग किरदारों के रूप में करते हैं और उन्हें जीवंत करने की कोशिश करते हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!