चिड़ावा । स्थानीय श्री जमनादास अडूकिया राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा में शनिवार को पूजा अर्चना और विधि विधान के साथ मां शारदे की प्रतिमा की स्थापना मंदिर में की गई।
विद्यालय में आयोजित प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय संस्था की पूर्व शिक्षिका एवं समाज सेविका श्रीमती मंजू मति महमिया थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा श्री कैलाश चंद शर्मा ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अमीलाल मूड प्रिंसिपल डाइट झुंझुनू , सुशील कुमार शर्मा , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिड़ावा , पूर्व अध्यापक बनवारी लाल अड़ावतीया, बनवारी लाल नुनिया, कांतिप्रसाद अग्रवाल, पत्रकार शम्भू पंवार, नगरपालिका सदस्य निरंजन सैनी , विद्याधर सैनी, सुखराम राजोरिया,विद्याधर सोनी aao शेखर शर्मा थे ।
अति विशिष्ट अतिथि भामाशाह मूलचन्द राजोरिया, मधुबाला राजोरिया थे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां शारदे की वंदना से किया गया, कार्यक्रम में स्वागत भाषण बोलते हुए संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने बताया कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र श्री मूलचंद राजोरिया वर्ष 1971 से 1979 तक इस विद्यालय के छात्र रहे है,जिन्होंने अपनी माता अणची देवी एवं पिता श्योनाथ सिंह राजोरिया की पुण्य स्मृति में यह पुनीत कार्य करवाया हैं ,मकराना के संगमरमर से निर्मित 3.25 फिट सरस्वती माता की आकर्षक प्रतिमा हैं ।
इस अवसर पर
पूर्व छात्र मूलचंद राजोरिया और मधुबाला राजोरिया का शाल श्रीफल भेट कर अभिनंदन किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू मति महमिया ने कहा की शिक्षा के मंदिर में पहली आवश्यकता मां शारदे की प्रतिमा है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास होता है , सभी धर्म ग्रंथ माँ शारदे की महत्ता को स्वीकार करते हैं , जिससे जीवन में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की जा सकती है ।
भामाशाह मूलचंद राजोरिया ने साथी प्रधानाचार्य प्रदीप मोदी द्वारा दी गई प्रेणना को अमूल्य बताते हुए, विद्यालय में हो रहे शेक्षिक ओर सह शेक्षिक विकास की सराहना की ।
कार्यक्रम में निरंजन लाल सैनी ने विद्यालय में इंटरलॉक लगवाने की घोषणा की ।
कार्यक्रम में शम्भू पँवार , बनवारीलाल अड़ावतिया , सुशील शर्मा acbeo, cbeo कैलाश चंद्र शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ज्योति शर्मा और नरेंद्र झाझडिया ने किया ।
कार्यकम में सभी को प्रसाद वितरित किया गया ।
कार्यक्रम में व्याख्याता नरेंद्र वालिया ,शांता सैनी उर्मिला , सूरजभान,दीपक पचार, श्याम लाल चेजारा, रेशमा देवी, मनोरमा ,सुनीता कुल्हार,विमला, प्रतिभा स्वामी अमन भास्कर ,सत्यवीर बराला,राजकोर ,राजोरिया परिवार और बड़ी मात्रा में अभिभावक एवम विद्यार्थी उपस्थित थे ।