नवलगढ़, 9 अगस्त 2024: कस्बे के मुख्य बाजार स्थित छोटे गोपीनाथ जी मंदिर के पंचमुखी महादेव मंदिर में गुरुवार को श्रावण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
महाआरती का आयोजन
पुजारी शेखर शर्मा ने बताया कि रात्रि सवा आठ बजे महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें विजय शर्मा, मुकेश शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, और सज्जन टेलर ने महाआरती की। महाआरती के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे माहौल अत्यंत आध्यात्मिक हो गया।
रात्रि जागरण और भजनों की प्रस्तुतियाँ
रात्रि सवा नौ बजे से जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। महंत मुरली मनोहर (पवन) शर्मा, इंद्र प्रकाश जोशी, नवीन (लाला) चोटिया, पंडित योगेंद्र चौबे, विनोद शर्मा, शम्भु कुमावत, विकास, हीरालाल पारासर, मनीष सुरेका, महेश टेलर, महेश जोगी, पंडित भानु शर्मा, दयाल टेलर, सूर्यप्रकाश चोटिया, गोवर्धन, सत्यनारायण, लक्ष्मीकांत सैन (बबलू), और विकास सहित कई अन्य भजन गायकों ने देर रात तक श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति
जागरण में सुशील जोशी, अरविन्द शर्मा, बबलू टेलर, पवन, सुनील, सोनू, कुणाल, यश, ऋषभ टेलर, रोहित सैनी, गौतम पारीक, दीपक इन्दोरिया, पल्लव, देवकीनंदन सेवका, हार्दिक शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महादेव का भव्य श्रृंगार और प्रसाद वितरण
इस अवसर पर महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया और सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखने लायक था, जिसने इस धार्मिक कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।