शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना: चार बच्चों की हत्या के बाद पिता ने की आत्महत्या

शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement's
Advertisement’s

घटना का विवरण

मानपुर गांव निवासी राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की हत्या करने के बाद पंखे के कुंडे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में 12 वर्षीय कृति, नौ वर्षीय सृष्टि, सात वर्षीय प्रगति और पांच वर्षीय ऋषभ शामिल हैं। चारों बच्चों के शव चारपाई पर मिले, जिनकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी। पास में ही हत्या में प्रयुक्त बांका भी पड़ा मिला।

राजीव की पत्नी क्रांति एक दिन पहले ही अपने मायके करौली, बरेली चली गई थी। घटना का पता उस समय चला जब सुबह आठ बजे राजीव के पिता पृथ्वीराज खेत से लौटे और घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। कई बार आवाज लगाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद वह दीवार फांदकर अंदर पहुंचे। वहां उन्होंने इस भयावह दृश्य को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मानसिक तनाव बना कारण?

परिजनों के अनुसार, दो साल पहले राजीव के सिर में चोट लगने के कारण वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था। इस दौरान वह कई बार अवसाद में भी चला जाता था। पृथ्वीराज ने आशंका जताई है कि इसी मानसिक स्थिति के चलते राजीव ने यह खौफनाक कदम उठाया होगा।

Advertisement's
Advertisement’s

पुलिस की जांच जारी

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, जिससे आत्महत्या की आशंका पुख्ता होती है। हालांकि, मामले की गहराई से जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी क्रांति के गांव लौटने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे घटना के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।

error: Content is protected !!