चिड़ावा: पंडित श्री गणेश नारायण मंदिर के पास माता के भक्तो द्वारा 5 वीं बार माता का दरबार लगाकर शारदीय नवरात्र की धूमधाम से शुरुआत की गई। पुजारी श्री गौरीशंकर के आचार्यत्व में समाजसेवी सुरेंद्र सैनी ने सपत्नीक कलश स्थापना की ओर माता की आरती कर 9 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत की। सुरेंद्र सैनी ने बताया कि नौ दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में सुबह शाम आरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जायेगा और अंतिम नवरात्र महानवमी को माता का भंडारा किया जायेगा। महोत्सव मे समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
भक्तों ने लगाए माता के जयकारे।
घट स्थापना के अवसर पर भक्तों ने माता की आरती कर जयकारे लगाए।
इस अवसर पर उषा देवी, शांति देवी, वंदना, मोनिका सैनी, अरविंद माखरिया, जोनी मासूम, सुनील किरोड़ीवाल, रोहिताश गोरीवान, भारत माखरिया, अशोक माखरिया, अंकित माखरिया, सचिन स्वामी, विजय सैनी, राजेश सैनी, प्रिंस सैनी, कपिल सैनी, कन्हैया सैनी, आदित्य जाट, कन्हैया पिलानी वाले, विनोद सांखला आदि मौजूद रहे।