झुंझुनूं: जिले के मेहाड़ा थाना क्षेत्र में शादी करवाने का झांसा देकर एक युवक से करीब 6 लाख रुपये ठगने वाले फरार आरोपी होशियार सिंह और उसकी साथी निशा को पुलिस ने जयपुर के जगतपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है।
अगस्त 2025 में बाडलवास निवासी राजकुमार से हुई इस ठगी का खुलासा तब हुआ जब होशियार सिंह ने पूजा नाम की युवती से शादी करवाने का वादा किया। पूजा के पिता के इलाज के नाम पर पहले पैसे मांगे गए और धीरे-धीरे करीब छह लाख रुपये हड़प लिए गए।
जांच के दौरान सामने आया कि पूजा नाम की कोई युवती मौजूद नहीं थी और योजना में निशा मेघवाल भी शामिल थी। दोनों ने मिलकर राजकुमार से बड़ी रकम ठगने की साजिश रची और वारदात के बाद फरार हो गए।
लगातार तलाश के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों को जगतपुरा जयपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
कार्रवाई में थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में पतराम, रोहिताश और नीलम शामिल रहे जिन्होंने लगातार प्रयासों के बाद इस ठगी गैंग को पकड़ने में सफलता पाई।
जांच में यह भी पता चला कि होशियार सिंह पहले भी दो आपराधिक मामलों में नामजद है, जो उसकी आपराधिक गतिविधियों को स्पष्ट करता है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या उन्होंने अन्य लोगों के साथ भी ऐसी ठगी की है।




