पुरानी भगत कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्व. झीमी देवी की स्मृति में वाटर कूलर की स्थापना
चिड़ावा, 1 अप्रैल 2025: भगत कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पुरानी में स्व. झीमी देवी पत्नी स्व. रामनिवास जलिंद्रा की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र राजेंद्र प्रसाद, श्याम सुंदर और राजेश जलिंद्रा ने विद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया।

विद्यालय परिवार ने जताया आभार
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षिका संतोष बुडानिया और संस्था प्रधान रेणु कुमारी की उपस्थिति में वाटर कूलर भेंट किया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के गणमान्य लोग अमरसिंह भगत, बनवारीलाल भगत, मनोहरलाल, गीगराज, मंगलचंद, गोविंद, विजेंद्र कुमावत और मंगेश भगत की टीम मौजूद रही।

विद्यार्थियों को मिलेगा स्वच्छ और ठंडा जल
विद्यालय परिवार ने इस पहल के लिए जलिंद्रा परिवार का आभार जताया और कहा कि गर्मी के मौसम में यह वाटर कूलर विद्यार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। स्थानीय लोगों ने इसे एक सराहनीय सामाजिक पहल बताते हुए अन्य लोगों को भी शिक्षा और जनकल्याण से जुड़ी सहायता के लिए प्रेरित करने की बात कही।