Thursday, March 13, 2025
Homeदेशवाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए...

वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के उपयोग को लेकर स्थायी समाधान के आदेश

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने और सार्वजनिक आयोजनों को सुचारु बनाए रखने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने होली के अवसर पर डीजे की तेज आवाज पर सख्त नियंत्रण रखने की बात कही।

धार्मिक स्थलों से अनावश्यक लाउडस्पीकर हटाने की मुहिम जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों से अनावश्यक लाउडस्पीकरों को हटाने का अभियान लगातार जारी है। अप्रैल 2022 से प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, वाराणसी, गोरखपुर समेत कई जिलों में यह अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया गया है।

Advertisement's
Advertisement’s

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि धार्मिक और सार्वजनिक आयोजनों में ध्वनि स्तर को निर्धारित मानकों के अनुरूप रखा जाए ताकि किसी भी नागरिक को असुविधा न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे।

होली पर डीजे और तेज ध्वनि पर सख्ती

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में हुई समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि होली के दौरान डीजे और तेज ध्वनि वाले उपकरणों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ध्वनि प्रदूषण से आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि होली और अन्य सार्वजनिक आयोजनों में ध्वनि स्तर तय मानकों के भीतर रहे। इसके लिए जिला प्रशासन को सक्रिय रहकर कार्रवाई करने को कहा गया है।

होली पर विशेष सुरक्षा इंतजाम के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली और होलिका दहन को लेकर विशेष सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शोभायात्राओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के भी निर्देश दिए ताकि होली के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को आम जनता, श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के साथ शालीन व्यवहार करने का भी निर्देश दिया।

गौ तस्करी पर पैनी नजर रखने के आदेश

मुख्यमंत्री ने गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध है और इसमें संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे वह तस्कर हो, वाहन स्वामी हो या फिर कोई पुलिस अधिकारी ही क्यों न हो, अगर वह गौ तस्करी में संलिप्त पाया गया, तो उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया को गौ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए जनपदवार समीक्षा करने और जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।

Advertisement's
Advertisement’s

अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए थाना-स्तर पर टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार करने और उन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियमित पुलिस पेट्रोलिंग और फुट पेट्रोलिंग को अनिवार्य करने की बात कही ताकि कानून व्यवस्था बेहतर बनी रहे।

मुख्यमंत्री ने पुलिस बूथों और पिंक बूथों पर हर समय पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके।

बैठक में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने होलिका दहन, होली के जुलूस की तैयारियों, महाकुंभ के सफल आयोजन और नए लागू किए गए तीन कानूनों के क्रियान्वयन की जानकारी दी।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!