सूरजगढ़: कस्बे के आर.के.जे.के. बरासिया पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एक प्रेरक मॉडल एवं चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति और रचनात्मकता का शानदार संगम प्रस्तुत किया। आयोजन में शांति देवी बरासिया, डॉ. रवि शर्मा, ऊषा कायां, रजनी बरासिया और जया पाठक सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सूरजगढ़ स्थित आर.के.जे.के. बरासिया पीजी कॉलेज का परिसर उस समय देशभक्ति के रंगों में रंग गया जब विद्यार्थियों ने “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर अपने मॉडल और चार्ट प्रदर्शित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि शांति देवी बरासिया और विशिष्ट अतिथि ऊषा कायां, रजनी बरासिया व संयुक्त सचिव जया पाठक रहीं। अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की।
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की भागीदारी उत्साहपूर्ण रही। मॉडल प्रतियोगिता में 240 प्रतिभागियों ने 80 मॉडल प्रस्तुत किए, वहीं चार्ट प्रदर्शनी में 105 विद्यार्थियों ने 35 चार्ट प्रदर्शित किए। वाणिज्य, विज्ञान और कला संकाय के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषयों से जुड़े मॉडल और चार्ट में न केवल रचनात्मकता दिखाई, बल्कि राष्ट्रप्रेम की भावना भी व्यक्त की।
इस अवसर पर विशाखा खेतान (पुत्री पुनीत खेतान) और अनिका कानोडिया (पुत्री विकास कानोडिया) के सीए फाउंडेशन परीक्षा में चयन होने पर अतिथियों और कॉलेज स्टाफ ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। मिठाई खिलाकर दोनों छात्राओं का अभिनंदन किया गया, जिससे समारोह में उत्साह और बढ़ गया।

महाविद्यालय ट्रस्टी रजनी बरासिया ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और विषयगत गहराई को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि देशभक्ति और एकता का प्रतीक है। यह वर्षगांठ विद्यार्थियों के लिए सृजनात्मकता और राष्ट्रीय चेतना का प्रेरक अवसर है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों और चार्ट्स का अवलोकन किया। उनकी रचनात्मकता और प्रस्तुति की सराहना करते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। पूरे महाविद्यालय परिसर में “वंदे मातरम्” के जयघोष गूंजे और वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा।





