लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जितनी उत्सुकता भारतीयों में है, उतने ही उत्साहित पाकिस्तानी भी हैं। पाकिस्तानियों की नजरें भी भारत के चुनावी नतीजों पर टिकी हैं और कई पाकिस्तानियों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है।
पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की संभावना
पाकिस्तान के एक निवासी आबिद अली ने कहा कि पीएम मोदी केवल तीसरी बार नहीं बल्कि चौथी बार भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उनका मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा करेंगे और हो सकता है कि उन्हें चौथे कार्यकाल के लिए भी चुना जाए। आबिद अली ने आगे कहा, “भारत में कई प्रधानमंत्रियों ने अपने 15 साल, 10 साल का कार्यकाल पूरा किया है। उनकी हिस्ट्री ऐसी रही है। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तीनों बार अपना कार्यकाल पूरा किया, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह ने भी अपना कार्यकाल पूरा किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 15 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, हो सकता है उसके अगले पांच साल भी उन्हें मिल जाएं। तीसरी बार तो उनकी जीत तकरीबन तय है बस औपचारिक ऐलान होना रह गया है। हो सकता है कि 400 का आंकड़ा भी पार हो जाए।”
एग्जिट पोल और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
शनिवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के अगुआई वाले गठबंधन की बड़ी जीत की तस्वीर पेश की गई है। आबिद अली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान में अब तक कोई प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। इससे देश की इमेज खराब हुई है और दुनिया की सोच भी पाकिस्तान को लेकर बहुत सकारात्मक नहीं है।
भारतीय लोकतंत्र की स्थिरता की प्रशंसा
आबिद अली ने भारत के लोकतंत्र की स्थिरता की प्रशंसा करते हुए कहा, “जब भारत के लोकतंत्र की हिस्ट्री ये है कि किसी ने 10 साल, किसी ने 15 साल, उन्होंने अपनी गवर्नमेंट पूरी की। इसे कहते हैं डेमोक्रेसी। पाकिस्तान को देख लो यहां कोई प्रधानमंत्री तीन साल या चार साल से ज्यादा नहीं रह सका। अगर यहां कोई प्रधानमंत्री 5 साल नहीं रहेगा तो देश की वैल्यू क्या होगी। डेमोक्रेसी में आपका नाम कहां पर है। काश हमारे मुल्क में भी कोई 10 साल 15 साल का कार्यकाल पूरा करता और पूरी दुनिया को ट्रस्ट होता।”
पाकिस्तान के राजनीतिक अस्थिरता पर चिंता
आबिद अली ने पाकिस्तान के राजनीतिक अस्थिरता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “अभी देखो लोगों में कैसा ट्रस्ट है कि शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बन गए तो दुनिया सोचती है कि देखो कितने साल इनकी सरकार चलेगी। कोई कहता है डेढ़ साल ही चलेगी। इससे देश की इकोनॉमी में नुकसान आता है।”