केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राजस्थान आ रहे है। 20 फरवरी यानी मंगलवार को बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में संभाग बैठक कर चुनावी शंखनाद करेंगे। कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। अमित शाह उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और चित्तौड़गढ लोकसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद शाम 4 बजे जयपुर प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश महामंत्री मोती लाल मीणा ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिहाज से बनाए गए क्लस्टर अभियान के तरह एक दिन प्रवास के दौरान अमित शाह का 9 लोकसभा सीटों को लेकर कार्यक्रम रहेंगे।
अमित शाह सुबह से लेकर शाम तक राजस्थान में रहेंगे
अमित शाह सुबह से लेकर शाम तक राजस्थान में रहेंगे और अलग-अलग संभागों में बैठकें करेंगे। शाह सुबह सबसे पहले बीकानेर आएंगे और वे यहां बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू लोकसभा की प्रबंधन समिति, चुनाव समन्य समिति और लोकसभा कोर कमेटी की बैठकें लेंगे। इसमें मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित 250 प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. उसके बाद दोपहर में शाह उदयपुर पहुंचेंगे।
पार्क पैराडाइज में होगी बैठक
केन्द्रीय गृह मंत्रालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह सुबह करीब 11 बज कर 55 मिनट पर बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से सीधे होटल पार्क पैराडाइज जाएंगे।पार्क पैराडाइज में आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद सवा एक बजे वे वापिस नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। शाह का बीकानेर से सीधे उदयपुर जाने का कार्यक्रम है। केन्द्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गया है। सीआरपीएफ की टीम बीकानेर पहुंच चुकी है। कलेक्टर और एसपी सभी तैयारियों का लगातार जायज़ा ले रहे हैं। वहीं भाजपा पदाधिकारी भी अमित शाह के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं। देहात अध्यक्ष जालम सिंह भाटी खुद सभी तैयारियां देख रहे हैं।
बीजेपी की ओर से क्लस्टर प्लान तैयार
लोकसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी की ओर से क्लस्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत एक क्लस्टर में तीन लोकसभा सीटों को शामिल किया गया है। इन तीन लोकसभा सीटों में कम से कम 8 विधानसभा सीटें शामिल हैं। राष्ट्रीय नेताओं के दौरे क्लस्टर के लिहाज से ही होंगे। लोकसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में पार्टी नेता एक दिन के दौर में तीन क्लस्टरों में कार्यक्रम करेंगे। इन क्लस्टरों में अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए राष्ट्रीय नेता बैठकें करेंगे। जिसमें लोकसभा कोर कमेटी, चुनाव संबंध में समिति, चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के साथ में कार्यकर्ता सम्मेलन, जनसभा, प्रबुद्ध जन सम्मेलन सहित अलग-अलग कार्यक्रम डिजाइन किए गए हैं. खास बात है कि जिस क्लस्टर में जो कार्यक्रम हो जाएगा उसे कलस्टर में दूसरे नेता का अन्य तरह का कार्यक्रम तय होगा। यानी हर बार, हर नेता, हर क्लस्टर में अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों के जरिए अपनी लोकसभा की जमीन को मजबूत करेंगे।