राहुल गांधी समेत कांग्रेस ने आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केरल के वायनाड से राहुल गांधी, बेंगलुरु ग्रामीण से डीके शिवाकुमार, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर का नाम तय किया है। कांग्रेस के महासचिव वेणुगोपाल भी चुनाव लड़ेंगे उनका नाम भी पहली लिस्ट में हैं। 24 नाम एससी एसटी माइनॉरिटी, 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से हैं।