नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। लाल किला परिसर में जबरन प्रवेश करने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है और ये सभी दिल्ली में मजदूरी करते थे। पकड़े गए लोगों के पास से बांग्लादेश के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस फिलहाल इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि किसी संभावित साजिश का पता लगाया जा सके।
इस घटना के साथ ही एक अन्य बड़ी लापरवाही भी सामने आई, जब सुरक्षा ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मी नकली विस्फोटक उपकरण को पहचानने में विफल रहे। शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा एक नियमित अभ्यास के तहत डमी बम के साथ एक सिविल ड्रेस टीम लाल किले परिसर में पहुंची। इस दौरान वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उस नकली बम को न तो पहचाना और न ही कोई प्रतिक्रिया दी। इसे सुरक्षा में गंभीर चूक माना गया।
इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है और किसी भी तरह की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में सुरक्षा इंतजामों की निगरानी और सख्ती से की जाएगी