राजस्थान मौसम की जानकारी: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में मौसम बदल गया है। राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाये हैं। विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटे में जैसलमेर में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने सूबे के विभिन्न हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान व्रजपात को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के बाकी हिस्सों में सर्द हवाएं चलेंगी।
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी वेदर अपडेट के हवाले से कहा है कि बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। जैसलमेर के अलावा बीकानेर जिले में भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। सबसे अधिक बारिश जैसलमेर में दो मिलीमीटर दर्ज की गई। सूबे संगरिया में सबसे सर्द रहा जहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया। पिलानी में 6.5 डिग्री, सीकर और करौली में सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में बुधवार को हल्के बादल छाये रहे और रात को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि फतेहपुर में आठ डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.4 डिग्री और चुरू में 8.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ओर से बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, नागौर, अजमेर सहित कई जिलों में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है। कुछ जगहों पर वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।