Monday, August 4, 2025
Homeपिलानीयमुना जल संघर्ष समिति का निर्णय, नहर नहीं तो किसी को वोट...

यमुना जल संघर्ष समिति का निर्णय, नहर नहीं तो किसी को वोट भी नहीं, हमीनपुर-गाडोली के ग्रामीणों ने की चुनाव बहिष्कार की घोषणा

पिलानी: सिंचाई के लिए लम्बे अर्से से नहर की मांग कर रहे हमीनपुर गाडोली के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। यमुना जल संघर्ष समिति के आह्वान पर आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया। चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश का भी कोई असर नहीं हुआ और ग्रामीण अपने फैसले पर अडिग रहे।

पीटीआई ताराचंद की अध्यक्षता में सम्पन्न यमुना जल संघर्ष समिति की बैठक में सर्व सम्मति से ग्रामीणों ने चुनाव के पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया। पीटीआई ताराचंद ने बताया कि जब तक यमुना का पानी शेखावाटी क्षेत्र को नहीं मिल जाता, तब तक हमीनपुर गाडोली ग्राम पंचायत के निवासी किसी भी तरह के चुनाव कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और ना ही मतदान में हिस्सा लेंगे। यही नहीं संघर्ष समिति के आह्वान पर निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायत का कोई भी निवासी किसी भी प्रत्याशी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से समर्थन नहीं करेगा और ना ही किसी जनसभा में शामिल होगा।

ग्रामीणों का कहना है “जब तक जल नहीं, तब तक वोट नहीं”

ग्रामीणों का कहना है कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है और किसानों की तो जीविकोपार्जन का मूल आधार ही जल है। ऐसे में “जब तक जल नहीं, तब तक वोट नहीं” की शपथ समस्त ग्राम पंचायत हमीनपुर गाडोली के वाशिंदों द्वारा ली गयी है।

प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश नाकाम

चुनाव बहिष्कार के निर्णय की जानकारी मिलने पर पिलानी बीडीओ सुनील ढाका और नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अन्य अधिकारियों के साथ हमीनपुर गाडोली पहुंचे, लेकिन 3 घंटे चली वार्ता के बाद भी ग्रामीण अपने निर्णय से टस से मस नहीं हुए।

ग्रामीणों का समर्थन

संघर्ष समिति के चुनाव बहिष्कार के निर्णय को सरपंच निवास सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच दुला राम, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, पूर्व सरपंच सुभाष, पूर्व बीडीसी जुगतीराम, जयलाल, रवीन्द्र मास्टर, कमल मास्टर, सूबे मास्टर, एडवोकेट नरेश कुमार, एडवोकेट राजकुमार, हनुमान, कर्णवीर शर्मा, हनुमान शेखावत, रोहतास, चंद्र भान, सूबेदार हवा सिंह, सूबेदार सुखीराम, जय सिंह मेघवाल, दरिया सिंह मेघवाल, राजू, धनपत, जोगेश्वर, प्रमोद पूनिया, अलदीप, सुरेश पहलवान, सज्जन हवलदार, सुरेश, कुलदीप, रमेश, धर्मवीर मेघवाल, सुभाष खटक, सत्यवीर आदि ग्रामीणों ने पूर्ण समर्थन दिया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!