नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को सार्वजनिक किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए इसे “तुष्टिकरण से जवाबदेही, पारदर्शिता और विकास की ओर” बदलाव का युग बताया।
नई राजनीतिक संस्कृति की शुरुआत
जेपी नड्डा ने कहा कि “11 साल पहले देश की राजनीति तुष्टिकरण और वोट बैंक के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने जवाबदेही की राजनीति की शुरुआत की। अब सरकारें रिपोर्ट कार्ड के आधार पर चुनी जाती हैं। मोदी सरकार ने न्यू नॉर्मल और न्यू ऑर्डर की स्थापना की है – एक ऐसा शासन जो भविष्य की दृष्टि से चलता है।”

“मोदी है तो मुमकिन है” – जनता का विश्वास
उन्होंने कहा कि आज आमजन यह मानने लगा है कि “मोदी है तो मुमकिन है”। सरकार की नीतियों में Perform, Reform और Transform का मंत्र झलकता है। नड्डा ने “सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास” जैसे मूलमंत्र की भी चर्चा करते हुए कहा कि यही आज भारत की प्रगति का आधार है।
बोल्ड फैसले: अनुच्छेद 370 और तीन तलाक पर प्रहार
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए जिनमें अनुच्छेद 370 को हटाना और तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि—
- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लोकसभा में मतदान 58.46% और विधानसभा चुनाव में 63% टर्नआउट हुआ।
- तीन तलाक को समाप्त कर महिलाओं को सम्मान व अधिकार मिले।
आर्थिक सुधार और आंकड़े
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों ने देश को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
मुख्य आर्थिक उपलब्धियां:
- टैक्स कलेक्शन में 238% की बढ़ोतरी
- भारत जल्द बनेगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
- विदेशी मुद्रा भंडार, निर्यात और FDI में वृद्धि
- नोटबंदी, GST, महिला आरक्षण और बजट सुधार जैसे साहसिक कदम
- नया वक्फ कानून: देश और समुदायों के हित में ऐतिहासिक पहल
समाज के सभी वर्गों को किया सशक्त
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीते 11 वर्षों में SC, ST, OBC वर्गों के साथ-साथ महिलाओं को विशेष महत्व दिया गया। उन्होंने कहा—
- महिलाओं को फाइटर पायलट, सेना में स्थायी कमीशन, NDA भर्ती, सैनिक स्कूलों में प्रवेश
- लखपति दीदी योजना और SHG (Self Help Groups) को बढ़ावा
- Women-led Development की दिशा में ठोस कार्य

गरीबी में भारी गिरावट: 25 करोड़ लोग बाहर आए गरीबी रेखा से
जेपी नड्डा ने कहा, “हमने सिर्फ नारे नहीं दिए, गरीब कल्याण करके दिखाया है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में—
- 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं
- अत्यंत गरीबी में 80% की गिरावट दर्ज की गई है”
चिनाब ब्रिज: 30 साल बाद पूरी हुई राष्ट्रीय परियोजना
जेपी नड्डा ने चिनाब ब्रिज का भी विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा—
- 1995 में नरसिम्हा राव के समय शिलान्यास
- अटल बिहारी वाजपेयी ने घोषित किया Project of National Importance
- प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पूर्ण कर 6 जून 2025 को देश को समर्पित किया
- यह दर्शाता है कि “समस्याओं को टालना हमारी नीति नहीं, समाधान देना हमारी प्राथमिकता है”