राजस्थान: लोकसभा चुनावों के आगामी महत्वपूर्ण मोड़ को देखते हुए, प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू हो रहे हैं। इस दौरे की शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जिनका दो दिवसीय दौरा 31 मार्च को जयपुर से शुरू होगा।
जयपुर में शाह दोपहर 2 बजे सात लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटियों की बैठक लेंगे। इन कमेटियों में जयपुर, धौलपुर, नागौर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, और करौली लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
शाह शाम 4 बजे सीकर में रोड शो करेंगे। उनकी इस सभा का भी प्रस्ताव बना है। इसके अलावा, शाह का 1 अप्रैल को चूरू लोकसभा क्षेत्र में भी कार्यक्रम हो सकता है।
अमित शाह के दौरे के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और प्रदेश बीजेपी ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की है।
यह सभा पीएम मोदी की राजस्थान में लोकसभा चुनावों के प्रारंभिक चरण में होने वाली पहली जनसभा है। पहले विधानसभा चुनावों में भी मोदी ने राजस्थान में कई जनसभाओं को संबोधित किया था।
इस साल पीएम मोदी की यह चौथी बार राजस्थान आए जाने के साथ ही, उनके द्वारा प्रदेश में अलग-अलग अवसरों पर संबोधन किए जाने की संभावना है।