टोंक, राजस्थान: मानसून की पहली ही बारिश ने राजस्थान के टोंक जिले में जबरदस्त तबाही मचा दी है। रामसागर बांध टूटने से स्कूल और घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गांव का संपर्क कट चुका है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। बीसलपुर और तोड़ी सागर बांध में भी पानी का तेज बहाव है। टोंक जिले में 2 दिन के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
पिकनिक मनाने गए लोग फंसे
टोंक में नए पुल के पास पिकनिक मनाने गए 20 लोग नदी में अचानक तेज बहाव से पानी आने से फंस गए थे। सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाइफ जैकेट और रस्सी के सारे सुरक्षित बाहर निकाला।
ट्रक बह गया
टोंक जिले के हमीरपुर पुलिया पर भी नदी के तेज बहाव में एक ट्रक बह गया। ड्राइवर ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।
सहोदरा नदी में उफान
सहोदरा नदी में उफान आने से चांदसेम गांव में कई मकान धराशायी हो गए। नदी के बहाव में फंसे तीन लोगों को बचाए जाने के बाद एक पिकअप भी पानी के बहाव में पटल गई।
मालपुरा कस्बा जलमग्न
मालपुरा कस्बे का बम तालाब भी पूरी तरह से पानी से लबालब होने के बाद ओवर फ्लो हो गया है। उपखंड के चांदसेन बांध, घारेड़ा सागर और वर्षों से पानी को तरस रहे टोरडी सागर बांध में भी पानी की ज़बरदस्त आवक बनी हुई है।
जिला प्रशासन अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से टोंक जिले में रेड अलर्ट जारी किए जाने के बाद से ही पूरे जिले में अलर्ट जारी कर निचली बस्ती में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर आगामी दिनों में भी बांधों और तालाबों के बहाव क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल बंद
मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 घंटे में जिले में भारी बारीश की चेतावनी के मद्देनज़र जिला कलेक्टर सौम्या झा ने 6 और 7 जुलाई के दिन कक्षा एक से बारह तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।