श्योपुर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में शनिवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें सीप नदी में नाव पलटने से सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
नाव में सवार थे 11 लोग
जानकारी के अनुसार, बड़ौदा और विजयपुर गांव के सुमन समाज के लोग जैनी गांव में क्षेत्रपाल बाबा पर आयोजित रसोई कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 11 लोग सरोदा गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार मुकुंद सुमन से मिलने के लिए नाव में सवार हो गए। शाम करीब 4 बजे नाव नदी के बीच में पहुंची, तभी अचानक तेज आंधी चलने लगी, जिसके कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई और उसमें सवार सभी लोग डूब गए।
ग्रामीणों ने बचाई जान
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। चार घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सात शवों को नदी से निकाल लिया गया, जबकि चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान परशुराम (25), आरती (16), लाली (15), भूपेंद्र (4), श्याम (10), रविन्द्र (8) और परवंता के रूप में की है। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने श्योपुर जिले में सीप नदी के रामेश्वर घाट पर नाव पलटने से सात लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि रामेश्वर घाट पर नाव पलटने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। साथ ही, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।