भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा. सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी चोट के चलते भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि इसके बावजूद भी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ सकती है. अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ फैनी डिविलियर्स ने बताया कि शमी की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया के जीत के चांस ज़्यादा हैं. हालांकि ज़ाहिर तौर पर भारत को शमी की कमी खलेगी.
फैनी डिविलियर्स ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, “टीम इंडिया सीरीज़ जीतने के मौके के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंची है. भारत के पास ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो लेंथ के साथ सही लाइन पर गेंदबाज़ी कर सकते हैं. वो ऑफ स्टंप से पांचवें और छठे स्टंप की लाइन पर गेंदबाज़ी कर सकते हैं. आप अगर इस लाइन पर चार गेंद भी फेंक देते हैं, तो आप टेस्ट जीत सतके हैं.”
उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाज़ों को लेकर कहा, “अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ युवा हैं और वो ज़्यादा से ज़्यादा तेज़ बॉलिंग करने पर ध्यान दे रहे हैं. सिर्फ रबाडा ही अच्छी लाइन पर गेंदबाज़ी करा सकते हैं. मेरा मानना है कि टीम इंडिया के पास अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीतने का बहुत ही अच्छा मौका है.” इसके अलावा पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज़ ने शमी को लेकर कहा कि शमी की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया के पास सीरीज़ जीतने के 65 प्रतिशत चांस हैं.”
दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी टीम इंडिया, रोहित-विराट की होगी वापसी
अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज़ विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के रूप में खेला था. इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.