बदनगढ़: बाबा शांतिगिरी मेला संपन्न: कुश्ती दंगल रहा मुख्य आकर्षण

झुंझुनूं: बदनगढ़ स्थित श्री श्री 1008 बाबा शांतिगिरी का वार्षिक मेला शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मेले में कुश्ती दंगल, ऊंट-घोड़ी नृत्य और विशाल भंडारे ने लोगों को खूब आकर्षित किया।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़:

शांतिगिरी आश्रम में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बाबा शांतिगिरी के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाया। मेले में लगे विभिन्न स्टॉल पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।

कुश्ती दंगल का रोमांच:

मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती दंगल रहा। राजस्थान और हरियाणा से आए पहलवानों ने कुश्ती के अखाड़े में अपनी ताकत और हुनर का प्रदर्शन किया। अंधे पहलवान सूरदास ने अपनी कुश्ती से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ऊंट-घोड़ी नृत्य का रंग:

इसके अलावा, ऊंट-घोड़ी नृत्य प्रतियोगिता ने भी लोगों का मन मोहा। रंगारंग परिधानों में सजे घोड़े और ऊंटों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

आयोजन समिति ने दिया धन्यवाद:

मेला आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। महंत भागवतगिरी महाराज और महंत मोहिनानंद गिरी महाराज ने भी मेले की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here