हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के हिसार में नवनिर्मित एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया। मोदी ने अपने संबोधन में वक्फ कानून, वोट बैंक की राजनीति और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर कांग्रेस की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टिकरण और वोट बैंक के लिए समाज को गुमराह किया।

वोट बैंक का वाइरस फैलाने का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने देश में वोट बैंक का वाइरस फैला दिया है। इसके कारण समाज का बड़ा हिस्सा सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ गया।” उन्होंने वक्फ कानून का उदाहरण देते हुए कहा कि यह कानून कांग्रेस की देन है, जिससे मुस्लिम समाज को भी नुकसान पहुंचा है।
वक्फ कानून पर सीधा प्रहार
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि 2013 में कांग्रेस ने आनन-फानन में वक्फ अधिनियम में संशोधन किया था, ताकि चुनावों में मुसलमानों का वोट हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान का अपमान हुआ है।
The inauguration of Hisar Airport marks a significant milestone in Haryana's development journey. It will boost regional connectivity and catalyse economic growth across the state. https://t.co/8DtkTWUEXD
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2025
“वक्फ के नाम पर गरीबों से जो लूट हुई है, वो अब बंद होने वाली है। लाखों हेक्टेयर ज़मीन भू-माफियाओं के हवाले कर दी गई थी। अगर यह ज़मीन ईमानदारी से मुस्लिम समाज के हित में उपयोग होती, तो आज उनके युवा साइकिल के पंचर बनाकर ज़िंदगी न काटते,” पीएम मोदी ने कहा।
कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति पर तीखी टिप्पणी
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति के तहत कुछ कट्टरपंथियों को खुश किया और मुस्लिम समाज के बाकी हिस्से को शिक्षा, विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय को कांग्रेस ने “सेकंड क्लास सिटिजन” बना दिया।

कांग्रेस से किए तीखे सवाल
मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस को मुसलमानों की इतनी ही हमदर्दी है, तो वे किसी मुस्लिम को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बनाते? अगर टिकट देना है, तो 50 फीसदी मुसलमानों को टिकट दो।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल वोट लेने के लिए अधिकारों की राजनीति करती है, लेकिन वास्तव में किसी भी समुदाय का भला करने की नीयत कभी नहीं रही।