राजस्थान में पेपर लीक: राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद भी पेपर लीक पर रोक नहीं लग पा रही है। राजस्थान में अब नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की ओर रविवार को आयोजित एनसीसी सी ग्रेड की लिखित परीक्षा पेपर लीक हो गया। इसको लेकर अलवर से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया। पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई। पेपर विद्यार्थियों के व्हाटस-एप पर आ गया था। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एनसीसी की परीक्षा निरस्त की गई। भजनलाल सरकार के सत्ता में आने के बाद पेपर लीक की यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले सीकर स्थित शेखावाटी यूनिवर्सिटी का कैमिस्ट्री पेपरलीक लीक हो गया था। पेपर लीक होने के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 18 दिसंबर 2023 को चुरू में सादुलपुर शहर में 10वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के एग्जाम पेपर लीक हो गया था। मामले को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने 18 दिसंबर को सामाजिक विज्ञान और 20 दिसंबर को संस्कृत के पेपरों को आगामी आदेश तक निरस्त कर दिया था।
परीक्षा देने पहुंचे तब पता चला निरस्त हो गई
अलवर शहर के राजर्षि कॉलेज परिसर में रविवार को सुबह 10 बजे एनसीसी की परीक्षा होनी थी। इसमेें विभिन्न कॉलेजों के 185 एनसीसी कैडेट्स शामिल होने थे। जो कि निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। यहां जाकर पता चला कि परीक्षा नहीं हो रही है। इसको लेकर हड़कंप मच गया। एनसीसी के सुबेदार राकेश कुमार ने बताया कि एनसीसी के सी प्रमाण पत्र से जुड़ा प्रश्न पत्र लीक होते ही मुख्यालय के आदेश पर सी प्रमाण पत्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया।उन्होंने बताया कि इससे पहले एनसीसी के बी प्रमाण पत्र की परीक्षा एक सप्ताह पहले हो चुकी है, जिसमें करीब 251 एनसीसी केडेट्स ने यह परीक्षा दी थी। बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज के एनसीसी प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि एनसीसी के सी प्रमाण पत्र की परीक्षा जो कि निरस्त की गई है। अब यह परीक्षा आगामी रविवार को होगी।
कांग्रेस हो सकती है हमलावर
सीएम भजनलाल शर्मा के 15 दिसंबर को शपथ लेने के बाद पेपर लीक की यह तीसरी बड़ी घटना है। गहलोत राज में बीजेपी ने पेपर लीक को बड़ा मुद्दा बनाया था। अशोक गहलोत निशाने पर रहे थे। लेकिन जिस तरह से पेपर लीक हो रहे है। उससे भजनलाल सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे है। पेपर लीक के मामले में कांग्रेस सीएम भजनलाल पर हमलावर हो सकती है।