पिलानी के पांथड़िया में हाईवे 709 (एक्सटेंशन प्रोजेक्ट) बाईपास का निर्माण कार्य आज भी बाधित रहा। हाईवे के डिजाइन को दोषपूर्ण बताते हुए बाईपास निर्माण क्षेत्र के गांवों के लोग लगातार चौथे दिन भी धरने पर डटे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बाईपास पर अंडर ब्रिज स्वीकृत नहीं हो जाता, तब तक धरना जारी रखा जायेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सहायक अभियंता हिमांशु महला व अन्य अधिकारी ग्रामीणों से मिल चुके हैं और उन्हें आश्वासन भी दे चुके हैं कि बाईपास की ऊंचाई गांव के पास ज्यादा नहीं रखी जायेगी और गांव के लिए जो सर्विस लेन रोड़ बनाई जाएगी, उसके डिजाइन में भी ग्रामीण क्षेत्र की सुविधा के हिसाब से जरूरी सुधार किया जायेगा। लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि यहां गांवों से बाईपास से पिलानी आने-जाने वाले लोगों के लिए अंडर पास का निर्माण किया जाए।
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे 709 (एक्सटेंशन प्रोजेक्ट) के तहत पिलानी शहर के लिए बन रहे बाईपास के निर्माण कार्य को 4 दिन पहले पांथड़िया में ग्रामीणों ने विरोध कर रुकवा दिया था।
सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
भाजपा नेता राजेश दहिया और पार्षद राजकुमार नायक ग्रामीणों की मांग को लेकर झुंझुनू सांसद नरेन्द्र खीचड़ के पास पहुंचे थे। सांसद खीचड़ को प्रकरण की जानकारी देते हुए उन्होंने बाईपास पर अंडर पास ब्रिज बनाने की मांग की थी। सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पांथड़िया में निर्माणधीन बाईपास पर अंडर पास ब्रिज बनाने के लिए पत्र लिखा है। हालांकि इसके बाद भी अभी ग्रामीणों ने धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
विरोध प्रदर्शन और धरने में आज ये हुए शामिल
हाईवे बाईपास पर अंडरपास की मांग को लेकर पार्षद राजकुमार नायक के नेतृत्व में आज चौथे दिन धरने पर रामलाल डैला, धर्मपाल जांगिड़, ओमप्रकाश सुनिया, गणेश डोकवाल, कानसिंह शेखावत, गोपी सिंह, विश्वम्बर जांगीड़, सुभाष डोकवल, सिसराम डोकवाल, शुभम, विनोद भड़ीया, हिम्मत सिंह, रणजीत सिंह, रमेश, गोवर्धन, महेश, कानसिंह, शीशराम डैला, ओमप्रकाश, सुनिल तंवर, सुरेश राठौड़, रेवंत सिंह, सुशील पूनिया, सरवर सिंह, टिंकू पारीक, रवि पारीक, मांगीलाल, गोपी सिंह शेखावत, राजेन्द्र, प्रेम, मुकेश नायक, रोहित डैला, श्री भगवान, भगवान सिंह तंवर, राकेश उपसरपंच पांथाड़िया, रामुसिंह सरपंच, रणवीर, टिंकू शेखावत, बुधराम सैनी, बंसी लाल, कन्हैयालाल सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।