पिलानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दशहरा पर्व के अवसर पर आज विराट पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन भी किया इस अवसर पर स्थानीय संघ कार्यालय केशव कुटीर पर आयोजित कार्यक्रम में संघ के विभाग संघचालक अशोक सिंह शेखावत खेतड़ी मुख्य वक्ता रहे जबकि मुख्य अतिथि मोहनलाल बोचीवाल रहे।
कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में मौजूद रहे जिन्हें संबोधित करते हुए विभाग संघचालक अशोक सिंह शेखावत ने देश और सनातन संस्कृति के वैभवशाली अतीत के बारे में जानकारी दी उन्होंने अपने उद्बोधन में मुगलकालीन और ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय हिंदू समाज और सनातन संस्कृति के लिए संघर्ष करने वाले योद्धाओं को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया विभाग संघचालक शेखावत ने संघ की स्थापना सहित राम मंदिर, धारा 370, राम सेतु सहित अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।
बाद में केशव कुटीर से पंचवटी, भगत सिंह सर्किल, पुलिस थाना होते हुए बड़ चौक, मुख्य बाजार, संतोषी माता मंदिर, त्रिवेणी प्याऊ, बस स्टैंड होते हुए संचलन निकाला जो वापस संघ कार्यालय जाकर संपन्न हुआ पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासन के साथ नगर के मुख्य मार्गो से गुजरे। पथ संचलन में खुली जीप में सजाई गई भारत माता की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही इस अवसर पर नगर में जगह-जगह नगर वासियों ने भारत माता के जयकारे के साथ स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर सेवकों का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर नगर के सभी स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह के साथ पथ संचलन में भाग लिया
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मूर्तिकार मातुराम वर्मा, डॉ. मधुसूदन मालानी, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौड़, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, दीपक सोनी, करतार सिंह, रामनिवास नायक, राजकुमार नायक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मानसिंह श्योराण, विक्रम सिंह शेखावत, अनिता जांगिड़, मुकेश जांगिड़, गोविंद सारवान व अन्य स्वयंसेवक शामिल हुए।