पिलानी में चोरी की बड़ी वारदात: चोरों ने 15 लाख के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ

पिलानी में चोरी की बड़ी वारदात: चोरों ने 15 लाख के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ

पिलानी, 24 मार्च 2025: पिलानी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 12 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटना राजपुरा लोहारू लिंक रोड स्थित चित्रकूट कॉलोनी के वार्ड नंबर 31 में हुई। घटना के समय पूरा परिवार खेतड़ी तहसील के नालपुर गांव में चने की कटाई के लिए गया हुआ था।

Advertisement's
Advertisement’s

मुख्य द्वार के ऊपर से की एंट्री

घर के मालिक अनूप कुमार ने बताया कि चोरों ने मुख्य गेट के ऊपर की जगह से घर में प्रवेश किया। इसके बाद हॉल का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और कमरों में रखी अलमारी को खंगाल लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने अलमारी खोलने के लिए उसी की चाबी का इस्तेमाल किया, जो अलमारी के ऊपर रखी हुई थी।

परिवार की गैरमौजूदगी में हुई वारदात

अनूप कुमार रोजड़िया ने बताया कि वे इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर का काम करते हैं, जबकि उनका छोटा भाई भारतीय नौसेना में विशाखापट्टनम के किसना पटनम में पोस्टेड है। हाल ही में 24 अगस्त 2024 को अनूप ने एक्सिस बैंक से लोन क्लियर करवाया था, जिसके बाद ये आभूषण घर में सुरक्षित रखे गए थे।

Advertisement's
Advertisement’s

सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया मौका मुआयना

घटना की सूचना मिलते ही पिलानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, जिससे चोरों के संबंध में सुराग मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here