चैम्पियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से हटने का फैसला आसान नहीं होगा। यदि PCB इस टूर्नामेंट से अलग होता है, तो उसे भारी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कानूनी मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है। यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होना है, और यह 1996 के बाद पाकिस्तान में आयोजित होने वाला पहला ICC टूर्नामेंट है।
आईसीसी के साथ बाध्यकारी समझौते
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के एक वरिष्ठ प्रशासक ने बताया कि PCB ने न केवल टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर आईसीसी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, बल्कि अन्य सदस्य देशों की तरह अनिवार्य भागीदारी समझौते (Mandatory Participation Agreement – MPA) पर भी हस्ताक्षर किए हैं। एमपीए पर हस्ताक्षर के बिना कोई भी देश आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लेने से होने वाली राजस्व की हिस्सेदारी का दावा नहीं कर सकता।
प्रसारक और अन्य सदस्य देशों का दबाव
आईसीसी ने अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए प्रसारक से समझौता किया है, जिसमें सभी सदस्य देशों की भागीदारी की गारंटी दी गई है। यदि PCB टूर्नामेंट से हटता है, तो प्रसारक और अन्य 16 सदस्य देश कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। टूर्नामेंट से पाकिस्तान के हटने पर प्रसारण अधिकारों से जुड़ी आय पर असर पड़ेगा, जिससे सभी हितधारकों को नुकसान होगा।
हाइब्रिड मॉडल पर सहमति
आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। इसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जबकि शेष टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। 2027 तक यह व्यवस्था लागू रहेगी, जिससे पाकिस्तान को भारत का दौरा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
PCB Chairman Mohsin Naqvi's media talk in Dubai. pic.twitter.com/ctla8awqww
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 30, 2024
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के संबंध
भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। हालांकि, दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं। 2023 में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें भिड़ीं। इससे पहले 2023 के एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।
चैम्पियंस ट्रॉफी का ऐतिहासिक महत्व
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के बाद पहली बार आईसीसी कैलेंडर में वापसी कर रही है। पिछली बार इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान ने इंग्लैंड में जीता था। अगर PCB इस टूर्नामेंट से हटता है, तो यह न केवल उसके लिए खेल जगत में नुकसानदायक होगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसकी स्थिति भी कमजोर हो सकती है।