झुंझुनू, 28 सितंबर 2024: जिले में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने पंचायत समिति झुंझुनू की 5 ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपने घरों और गलियों को स्वच्छ रखने की अपील की।
ग्रामीणों से अपील
जिला प्रमुख ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी विभागों का काम नहीं है, बल्कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने घरों और गलियों को स्वच्छ रखेंगे तो हमारा पूरा गांव और जिला स्वच्छ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीमारियां गंदगी से फैलती हैं और स्वच्छता से हम बीमारियों से बच सकते हैं।
अन्य कार्यों की जानकारी दी
इन कार्यक्रमों में वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही, जिला प्रमुख कोटे से करवाए गए कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई और आने वाले समय में होने वाले कार्यों की घोषणा भी की गई। ग्राम पंचायत भड़ौन्दा कलां में तीन कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।
अधिकारियों की उपस्थिति
इन कार्यक्रमों में विजेन्द्र सिंह राठोड़ (उप निदेशक, बाल विकास विभाग), संजय महला (उप निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग), अमित चौधरी (सहायक अभियन्ता), सुमन (जिला कोऑर्डिनेटर, स्वच्छ भारत मिशन), अमीलाल मील (अतिरिक्त प्रशा.अधिकारी), सुरेश कांटीवाल, महेन्द्र जाखड़ और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह अभियान क्यों महत्वपूर्ण है:
स्वच्छता एक बुनियादी आवश्यकता है।
स्वच्छता से बीमारियों को रोका जा सकता है।
स्वच्छता से पर्यावरण की सुरक्षा होती है।
स्वच्छता से गांव का विकास होता है।