चिड़ावा पुलिस ने नया बस स्टैण्ड क्षेत्र से चोरी हुई मोटर साईकिल को बरामद कर लिया है। मोटर साईकिल चोरी करने वाले किशोर को पुलिस ने निरुद्ध किया है।
झांझोत निवासी अनवर अली ने 25 अगस्त को चिड़ावा थाने में रिपोर्ट थी कि नया बस स्टैंड स्थित विजय बस सर्विस के ऑफिस के सामने मोटरसाईकिल नं RJ18FS 3766 (TVS Apache) खड़ी की थी, जिसे 24 अगस्त को सुबह 11:46 बजे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये। मोटर साईकिल अनवर अली के छोटे भाई वसीम अकरम के नाम से रजिस्टर्ड है।
विजय बस सर्विस के ऑफिस के सामने से मोटर साईकिल को चोरी किए जाने के सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
चिड़ावा पुलिस ने चोरी की वारदात की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा चोरी हुई मोटरसाईकिल के घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये, पूर्व में चालान शुदा आरोपियो से भी गहन पूछताछ की गई साथ ही मुखबीर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
ये भी पढ़े:- नया बस स्टैंड से चोरी हुई अपाचे बाइक, पुलिस ने जारी किया चोरी का सीसीटीवी फुटेज, विडियो देखें
इसी क्रम में आज एलआईसी ऑफिस के पास के पास एक लड़का बिना नंबर की अपाची मोटर साईकिल लिये आते हुए दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। लड़के को घेर कर पकड़ा गया और बारीकी से पूछताछ की गई। मोटर साईकिल के बारे में पूछने पर वह घबरा गया और मोटरसाईकिल बस स्टैण्ड चिड़ावा से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने मोटरसाईकिल के इंजन नम्बर व चैचिस नम्बर का मिलान कर प्रकरण संख्या 245/24 धारा 303 (2) बीएनएस मे बरामद किया गया।
विधि से संघर्षत बालक को पूछताछ के बाद प्रकरण में निरुद्ध किया गया है। मोटर साईकिल चोरी करने वाले किशोर ने बताया कि वह मोटरसाईकिल से अपने घूमने-फिरने के शोक पूरे करना चाहता था। निरुद्ध किये गए बालक से अन्य चोरियों व वारदात में शामिल अन्य साथियो के सम्बन्ध मे गहन पूछताछ की जा रही है।