Sunday, August 3, 2025
Homeराजस्थाननागौर समाचार: नागौर में चोरी और नकबजनी करने वाले अंतरजिला गिरोह का...

नागौर समाचार: नागौर में चोरी और नकबजनी करने वाले अंतरजिला गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

नागौर समाचार: राजस्थान के नागौर जिले डीएसटी व थाना गोटन पुलिस ने चोरी-नकबजनी में शामिल अंतरजिला गिरोह के एक सदस्य काना राम बावरी पुत्र रमजी राम (23) निवासी गांव बिटन थाना गोटन को गिरफ्तार कर चोरी की बोलेरो कैम्पर व चार बाइक एवं वारदात में प्रयुक्त एक अन्य बोलेरो जब्त की है।  एसपी नारायण टोगस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने 24 वारदातें करना कबूल किया है। इसके विरुद्ध पांच आपराधिक मामले दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि इस गिरोह में इसके साथ 10 अन्य व्यक्ति है, जिन्होंने अपने सीने पर “मर्द” गुदा रखा है। यह गिरोह वाहन चोरी एवं नकबजनी की वारदातों को अंजाम देता है। इसके अन्य साथियों की तलाश में टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।

एसपी टोगस ने किए अहम खुलासे  

एसपी टोगस ने बताया कि 9 जनवरी की रात गोटन थाना इलाके ल बिटन गांव स्थित सरकारी स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई। इसके बाद 28 जनवरी की रात लाम्बा जाटान निवासी राम अवतार की बोलेरो अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए थे। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार व सीओ नूर मोहम्मद के सुपरविजन एवं एसएचओ बनवारी लाल व डीएसटी प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान तथा आसूचना संकलन कर आरोपियों की पहचान करने के बाद अलग-अलग जगह पर दबिश देकर एक आरोपी कानाराम बावरी को गांव बिटन से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद इसके 10 अन्य साथियों को नाम नामजद किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है।

पटेल बावरी इनामी बदमाश

नामजद किये गये अभियुक्त  गांव बिटन थाना गोटन निवासी चेनाराम बावरी व किशोर राम बावरी, थाना जैतारण जिला ब्यावर निवासी पटेल बावरी व सवाई राम बावरी, थाना सोजत जिला पाली निवासी संपत लाल बावरी, घनश्याम बावरी व मुन्ना राम बावरी, थाना मेड़ता सिटी निवासी हडमान राम बावरी व राधेश्याम बावरी एवं थाना पादुकला निवासी राधेश्याम है। हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा गांव बीटन निवासी चेना राम पैरोल से 3 साल से फरार है, पटेल बावरी इनामी बदमाश है।

स्त्रोत – Live Hindustan

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!