नवादा, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की चुनावी सभा में एक बार फिर विकास को मुख्य मुद्दा बताया। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नवादा जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की।
मोदी ने कहा, “मगध की इस धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है। ये क्षेत्र बिहार के पहले सीएम बिहार केसरी श्री कृष्ण बाबू की जन्मभूमि है। ये जेपी की भी कर्मभूमि है।” उन्होंने नवादा के लोगों को धन्यवाद दिया और उनका समर्थन मांगा।
नवादा ने हमेशा बीजेपी और एनडीए को अपना भरपूर प्यार-आशीर्वाद दिया है, और बीहार में एनडीए का परचम लहरा रहा है। मोदी ने कहा, “10 साल में देश ने नई विकास की गाथा लिखी है और उंचाइयों को छुआ है। पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।”
वह जारी रखते हैं, “मैंने लालकिला से कहा था यही समय है, सही समय है। 2024 का यह चुनाव बहुत अहम है। बिहार के लोगों ने देशहित में लिए गए निर्णय देखे हैं। आज भारत में बिहार में आधुनिक काम हो रहे हैं।”
मोदी ने कहा कि उनकी निश्चितता है कि उनके तीसरे कार्यकाल में और गारंटी आनी बाकी है। “गांव की दीदियों को लखपति बनाएंगे। मोदी का गारंटी इंडी गठबंधन, राजद को परेशान कर रही है।”
मोदी ने इसके साथ ही राजद को भी निशाना साधते हुए कहा, “क्या मोदी का गारंटी देना ही गैर कानूनी है? क्या गारंटी देना गैर कानूनी है, क्या मेरा 24 घंटे काम करना गुनाह है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है।”
मोदी ने अपनी सरकार के कार्यों पर भी चर्चा की, कहते हुए, “मैंने तीन तलाक खत्म करने की गारंटी दी थी, उसे खत्म कर दिया। मोदी ने भारत को आंख दिखाने वालों को सबक सिखाने की गारंटी दी थी, अब वो आंटे के लिए भटक रहे हैं।”
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले, चुनाव प्रचार के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार बिहार पहुंचे।
बीजेपी ने नवादा सीट पर विवेक ठाकुर को टिकट दिया है जबकि राजद ने श्रवण कुशवाहा को मौका दिया है।