पिलानी, 27 अगस्त 2024: नरहड़ स्थित हजरत हाजिब शकरबार शाह के सालाना 3 दिवसीय भादवा मेले का आज समापन हो गया है। मेले के आखिरी दिन राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार की ओर से पीर बाबा की मजार पर चादर पेश कर मुल्क में अमन-चैन की दुआ की गई।
दरगाह पहुंचे मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार ने दरगाह परिसर का जायजा भी लिया। उन्होंने इंसानियत को सबसे बड़ा मजहब बताया। इस अवसर पर मेले में आए लोगों से बात करते हुए उन्होंने देश की तरक्की के लिए शिक्षा के प्रसार पर जोर दिया। चोपदार ने कहा कि कोई भी देश तभी विकसित हो सकता है, जब वहां की युवा पीढ़ी शिक्षित हो। इससे पहले दरगाह खादिम हाजी अजीज खान पठान ने दस्तारबन्दी कर चोपदार को दुआओं से नवाजा।
भादवा मेले में इस बार भी राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी हजारों श्रद्धालु नरहड़ दरगाह पहुंचे। तीन दिन तक दरगाह में चादर, भण्डारा-सवामणीयां व जात-जडूलों का दौर अनवरत चलता रहा। लोगों ने दरगाह में जाल के पेड़ पर मन्नत का धागा बांधकर कर अपनी आस्था को प्रकट किया।
भादवा नवमी पर मेले के आखिरी दिन चिड़ावा उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, सीआई नारायण सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया ने प्रशासनिक स्तर पर मेले में व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की। इंतजामिया कमेटी सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान अली, वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान, दरगाह फाउंडेशन निदेशक व खादिम शाहिद पठान, शमीम पठान, करीम पीरजी, रफीक पीरजी, मैनेजर सिराज अली, सहायक मैनेजर कल्लू पीर, सामाजिक कार्यकर्ता सुमेर रणवा, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र भास्कर, पटवारी राहुल शेखावत आदि भी मेले में व्यवस्थाओं को लेकर सक्रिय रहे।