नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह एक बड़ा हड़कंप उस समय मच गया जब करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए। आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित कई प्रतिष्ठित स्कूलों को यह धमकी दी गई। इस घटना के बाद संबंधित स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें उनके परिजनों के पास वापस भेज दिया।
धमकी के बाद प्रशासन सक्रिय
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल को भी इसी प्रकार का ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद स्कूल परिसर की बम निरोधक दस्ते द्वारा गहन जांच की गई।
प्रभावित स्कूलों की सूची
जिन स्कूलों को यह धमकी मिली, उनमें शामिल हैं:
- आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल
- पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल
- मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल
- ब्रिटिश स्कूल
- सलवान पब्लिक स्कूल
- कैम्ब्रिज स्कूल
अभिभावकों की चिंता
गुरुग्राम निवासी विपिन मल्होत्रा, जो अपने बच्चे को जीडी गोयनका स्कूल से वापस ले गए, ने बताया, “स्कूल पहुंचने के आधे घंटे बाद ही हमें इस संबंध में प्रबंधन से फोन आया। यह सुनकर हम बेहद घबरा गए और तुरंत स्कूल पहुंचे।”
पहले भी मिली हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस प्रकार की धमकी मिली है। इससे पहले भी स्कूल, कॉलेज, और अस्पतालों को ऐसी ईमेल धमकियां मिल चुकी हैं, जो जांच में फर्जी पाई गईं।
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिए थे एसओपी तैयार करने के निर्देश
19 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने इस कार्य को पूरा करने के लिए आठ सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की है।