जयपुर, राजस्थान: कोथून-लालसोट मार्ग पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है।

हादसा रात 12 बजे के करीब चाकसू क्षेत्र में हुआ
यह भीषण सड़क दुर्घटना टोंक जिले के दत्तवास थाना क्षेत्र के तुर्किया गांव में चाकसू के समीप कोथून-लालसोट रोड पर हुई। बुधवार देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग वाहन के अंदर ही फंस गए।
शादी समारोह से लौट रहा था परिवार
दत्तवास थाना प्रभारी कालूराम ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग लालसोट (दौसा) के तलाब गांव के रहने वाले थे। वे टोंक जिले में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में चाकसू के पास टोंक और जयपुर की सीमा पर यह हादसा हो गया।

Advertisement’s
पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को निकाला बाहर
हादसे की सूचना मिलते ही दत्तवास थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से चाकसू उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।