चिड़ावा: आगामी 2 अगस्त (शनिवार) को 7वां रंग रंगीला श्याम झूलन सावन महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी श्याम हरि कीर्तन मण्डल द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन श्याम मन्दिर, चिड़ावा में किया जाएगा, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
महोत्सव में सावन माह के उल्लास के बीच फाल्गुन जैसी मस्ती देखने को मिलेगी। इस अवसर पर मन्दिर में श्याम बाबा का विशेष अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। शाम को प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है ताकि भक्तजन भक्ति संगीत के साथ प्रसाद का लाभ भी प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति भजन संध्या होगी, जिसकी शुरुआत रात 8:15 बजे से होगी। भक्तिभाव से ओतप्रोत संध्या में गायक सिद्धार्थ के साथ अन्य कीर्तन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिससे वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो जाएगा।
आयोजन की जानकारी पुजारी राजू महाराज ने दी और बताया कि श्रद्धालुओं के स्वागत एवं प्रबंध की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।