झुंझुनू, 13 नवम्बर 2024: झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के लिए आज हुए उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 66.14% मतदान हुआ है। निर्वाचन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में कुल 2,74,698 मतदाताओं में से 1,81,685 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण रहा है।
उप चुनाव के तहत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सदा भार्गवी ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने भी सुबह मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ होने के साथ ही झुंझुनूं शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की।
मामूली घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्ण रहा मतदान
कुलोद कलां गांव में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। एजेंट आपस में उलझ गए। वोटिंग को लेकर विवाद होने पर निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग करवाई जा रही है।
सारी गांव में निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश कड़वासरा ने सारी सरपंच उम्मेद बराला पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने सरपंच के खिलाफ रिपोर्ट दी है। वहीं, कुलोद कलां गांव में वोट डालने को लेकर विवाद हो गया। एजेंट आपस में उलझ गए। ग्रामीणां ने निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढा के एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया। इस बीच गुढ़ा ने बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान एवं लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए मतदाताओं को दी बधाई
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रामावतार मीणा ने जिले के मतदाताओं को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में एवं लोकतंत्र में अपने भागीदारी निभाने पर बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में जिले के सभी मतदाताओं, नागरिकों, राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों, निर्वाचन ड्यूटी मे लगे समस्त प्रशासनिक अधिकारी/नोडल अधिकारी/कार्मिकों, स्वयं सेवी संगठनों, स्काउट गाइड, पुलिस, सुरक्षा बलों, मीडियाकर्मियो को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का यह महान कार्य सभी के आपसी समन्वय व सहयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
आपको बता दें कि उप चुनाव के लिए 14 सहायक मतदान केंद्रों समेत 263 मतदान केन्द्र बनाएं गए थे, जिन्हें अलग-अलग थीम्स पर सजाया गया था। जिला प्रशासन की ओर से मतदान केन्द्रों को आर्मी, ग्रीन, शेखावाटी कल्चर एवं स्पोर्टस थीम पर सजाया गया था। लोगों ने जिला प्रशासन के नवाचार की तारिफ की। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र में 8-8 महिला एवं युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा 1 दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र संचालित किए गए थे। उप चुनाव में 145 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की गई, जिसके लिए कलक्ट्रेट, सूचना केन्द्र एवं डीओआईटी केन्द्र में कंट्रोल रूम स्थापित किये गए थे।