झुंझुनूं: शहर के मलसीसर रोड स्थित नर्सिंग कॉलेज के सामने शनिवार सुबह एक निजी स्कूल की बस अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो से जा टकराई। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को मौके पर ही सुलझा लिया।
घटना उस समय हुई जब स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। जैसे ही बस मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार के पास पहुंची, सामने से रॉन्ग साइड में एक बाइक तेज रफ्तार में आ गई। बाइक को टक्कर से बचाने के प्रयास में बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे बस संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे खड़ी सफेद रंग की बोलेरो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
बोलेरो उस समय खाली थी और उसका चालक सुरेंद्र कॉलेज परिसर के भीतर गया हुआ था। बस में कुछ छात्र भी मौजूद थे, लेकिन बस की रफ्तार कम होने के कारण सभी सुरक्षित रहे। घटना के दौरान आसपास कोई राहगीर या छात्र नहीं था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
पूरा घटनाक्रम कॉलेज के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर बोलेरो से टकराई।
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना से सब-इंस्पेक्टर सुभाष मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत कर दुर्घटना की स्थिति का जायजा लिया। चूंकि किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं दी, इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया और दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया।
यह दुर्घटना न केवल सतर्कता और संयम की आवश्यकता को उजागर करती है, बल्कि रॉन्ग साइड वाहन चलाने की गंभीरता को भी दर्शाती है।