जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बालोतरा के कुड़ी गांव के पास जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाईवे-115 पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिनी बस और सड़क किनारे खड़ी एक प्राइवेट बस के बीच हुई इस टक्कर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की पृष्ठभूमि
सूत्रों के अनुसार, मिनी बस यात्रियों को लेकर सुबह करीब 8 बजे पाटोदी से रवाना हुई थी और कल्याणपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान हाईवे किनारे कुड़ी गांव के पास एक प्राइवेट बस खड़ी थी, जिसका ड्राइवर पक्षियों को चुग्गा डालने के लिए बस से उतरा था। इसी बीच, तेज गति से आ रही मिनी बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह भयानक हादसा हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
बालोतरा के पचपदरा थाना क्षेत्र के थानाधिकारी अमराराम के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। हादसे में मिनी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए थे।
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की। हादसे के कारण मिनी बस में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए।
चार गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर
तहसीलदार गोपीकिशन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कुल 17 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज नाहटा हॉस्पिटल में चल रहा है।
हादसे में जान गंवाने वाले और घायल व्यक्तियों की पहचान
- मृतक: अरविंद सिंह (40) पुत्र मनोहरसिंह, हिम्मताराम (35) पुत्र मोहनराम और एक अन्य व्यक्ति।
- घायल: चम्पा (52), निजामुद्दीन (30), हरिदास (50), राजुराम (55), सबीना (36), कमेखान (39), रणजीत सिंह (22), कैलाश पुरी, युवराज (18), रेशी देवी (65), मदन नाथ (18), मांगानाथ (38), और धन्नाराम (42)।