बलरामपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बेहद दुखद और चिंताजनक घटना सामने आई है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपने ही साथियों पर गोलियां बरसा दीं, जिससे दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सामरी थाना क्षेत्र के भुताही कैंप में घटी, जहाँ आरोपी सिपाही अजय सिदार ने सुबह 11:30 बजे अपने साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद जवान ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया।
घटना का कारण: मिर्च मांगने पर हुआ विवाद
सूत्रों के अनुसार, यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब जवान अजय सिदार ने खाना खा रहे अपने साथी रूपेश पटेल से मिर्च मांगी। रूपेश के इनकार करने पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने विवाद को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन अजय सिदार ने गुस्से में आकर अपनी इंसास राइफल से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में रूपेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंबुज शुक्ला और अन्य जवानों के पैरों में गोलियां लगीं।
घायलों का उपचार जारी
घायल जवानों को पहले कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल जवानों में अंबुज शुक्ला की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
आरोपी सिपाही गिरफ्तार
गोलियों की आवाज सुनकर अन्य जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी अजय सिदार को काबू में किया। राहुल बघेल नामक जवान ने बहादुरी दिखाते हुए अजय को रोका और हथियार छीन लिया, जिससे और भी बड़े नुकसान को टाला जा सका।
मृतकों की पहचान
मृत जवानों की पहचान रूपेश पटेल और संदीप पांडेय के रूप में हुई है। जबकि रूपेश पटेल की मौत गोलियों की वजह से हुई, संदीप पांडेय की मौत का कारण सदमा बताया जा रहा है, क्योंकि उनके शरीर पर गोली के निशान नहीं मिले हैं।